नवनिर्वाचित प्रधानो का हुआ प्रशिक्षन

बस्ती :- (राजकुमार गौड़) बस्ती जनपद के कप्तानगंज विकास खंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का पोखरा बाजार मे शुक्रवार को प्रशिक्षण सम्पन हुआ।
जिसमे ADO पंचायत सहजराम द्वारा नवनिर्वाचित 19 प्रधानो को जानता को जागरूक करना, समूह बनाना तथा सरकार के बजट का सही उपयोग करना और अन्य तकनीकी व अन्य योजनान्तर्गत जानकारी दी गई।
मौके पर मन्ना देवी मालतीदेवी कमलेश कौशिल्या देवी मनोज गब्बूलाल हुसनाबानो रामचन्द्र आदि मौजूद रहे।

