Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पैकोलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त को 1 किलो 400 ग्राम गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार — प्रदीप कुमार सिहं

 

बस्ती।(संवाददाता)पूलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर ख़ास की सूचना पर आजदिनांक-20.08.2021 को अभियुक्त मोनू पासवान पुत्र कन्हैया लाल पासवान निवासी ग्राम नर्थरी चौराहा थाना गौर जनपद बस्ती को 1 किलो 400 ग्राम गाँजा के साथ महादेवा शमशान घाट के पास पुलिया थाना क्षेत्र पैकोलिया से गिरफ्तार कर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर मु0अ0सं123/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

×