जर्जर मार्ग और भारी जलजमाव को लेकर जमदाशाही के नागरिकों ने किया प्रदर्शन,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । मामला बस्ती जनपद के रूधौली विधानसभा के जमदाशाही चौराहे का है जहां के नागरिकों ने सड़क की जर्जर हालात और भारी जल जमाव से परेशान होकर मोहम्मद टीपू सुल्तान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और फिर रूधौली तहसील पहुंच कर तहसील दिवस पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की।
आपको बता दे की पधिया – जमदाशाही – हनुमानगंज – रूधौली मार्ग एक व्यस्त मार्ग है सड़क पर जगह जगह गड्ढे है और सड़क टूटी हुई है जिससे बारिश में जलजमाव की स्थिति बन जाती है।
टीपू सुल्तान ने कहा कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।इसलिए इस सड़क का निर्माण अतिआवश्यक है।यदि प्रशसान ने 15 दिन के अंदर आवश्यक कदम नहीं उठाए तो हम लोग अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
तहसील दिवस पर उपस्थित रूधौली विधायक संजय जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।साथ ही तत्काल pwd के अधिकारियों को सड़क निर्माण संबंधी आवश्यक निर्देश देते समस्या के जल्द निस्तारण का आदेश दिया।
इस मौके पर सैयद तनवीर अहमद ,मुकीम खान ,शकील अहमद ,चंद्रेश,जावेद अहमद, सरफराज अंसारी, सैयद अली ,मोहम्मद राशिद ,सैयद जाहिद ,अशरफ ,राकेश्वर प्रसाद, अब्दुल कलाम, आदि तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

