Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

राष्ट्रव्यापी महगाई विरोध दिवस पर वाम दलों ने विरोध प्रदर्शन के बाद सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती। 01 सितंबर। गैस सहित पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य बृद्धि , महंगाई आदि मुद्दों को लेकर बाम मोर्चा के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के क्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व भरतीय कंम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।माकपा के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी व भाकपा के जिला सचिव कामरेड अशर्फी लाल ने बताया कि मांग पत्र में गैस,पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्मध के मद्देनजर उत्पाद शुल्क काम किये जाने,खाद्य तेल ,दाल सहित अन्य उपभोक्ता सामानों की महंगाई रोके जाने ,प्रस्तवीत बिजली विधेयक सहित तीनो काले कृषि कानून वापस लिए जाने , श्रमिक विरोधी श्रमक़ानूनो को वापस लेने, सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र के संस्थानों के निजी करण न करने, प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने,मनरेगा में मजदूरी व काम के दिन बढ़ाये जाने ,प्रत्येक गैर आयकर डेटा परिवारों को 7,500 रुपए प्रति माह 06 माह तक दिए जाने आदि मांगे शामिल है।

प्रदर्शन में कामरेड अशर्फीलाल, कामरेड राम गढ़ी चौधरी ,कामरेड के के तिवारी ,रमन कुमार, सुभाष यादव नवनीत यादव आदि शामिल रहे।.

×