Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

ग्रामप्रधान पर फर्जी तरीके से दो विधवा पेंशन लेने का आरोप

 

कुदरहा/बस्ती।विकास खण्ड कुदरहा के तिघरा निवासी लालचंद्र ने जिलाधिकारी को सशपथ शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान शांती फर्जी तरीके से दो अलग अलग बैंक का खाता संख्या लगा कर विधवा पेंशन का लाभ ले रही है ।जिसकी जांच करा कर रिकवरी कराइ जाए ।

ब्लाक के कड़सरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तिघरा के लालचंद्र व अन्य लोगों ने 7 सितंबर को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से सशपथ शिकायती किया है। शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान शांती पत्नी स्व. शिवपूजन दो बैंक का खाता संख्या लगाकर विधवा पेंशन ले रही हैं।

रजिस्ट्रेशन संख्या 315310353252 पर सेंट्रल बैंक लालगंज तथा रजिस्ट्रेशन संख्या 315310281632 पर पंजाब नेशनल बैंक कलवारी में का खाता संख्या दर्ज है ।ग्राम प्रधान शांती फर्जी तरीके से एक साथ दो – दो विधवा पेंशन का लाभ उठा रही है ।जिसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी से साक्ष्य सहित किया गया ।

लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान का न तो पेंशन रोका गया और न ही धन की रिकवरी कराई गयी।शिकायतकर्ता लालचंद्र ने बताया कि मामले की जिले स्तर से जांच कराई जाए ।दोष सिद्ध होने पर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।यदि मेरी शिकायत गलत मिले तो मेरे खिलाफ भी कार्यवाही हो ।

एडीओ समाज कल्याण कुदरहा कुलदीप यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था ।यदि लाभार्थी द्वारा दो विधवा पेंशन का लाभ लिया जा रहा है ।तो मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत काराया जाएगा।

×