उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल दो दिन बन्द रहेंगे

लखनऊ :-
बस्ती :- भरी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल मुख्यमंत्री के आदेश पर दो दिन के लिए बन्द कर दिये गए है।पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 2 दिनों से लगातार हो रही है जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।
कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं तो कई जगह बिजली के खंभे गिर गए हैं, बिजली व्यवस्था भी कई जगह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।मुंडरवा फीडर से पिछले दो दिन से विद्युत व्यस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।गांवों में अंधेरा व्याप्त है।
वही ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने को लेकर काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 व 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

