Sunday, August 31, 2025
बस्ती

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 110 मरीजों का उपचार

बस्ती। रविवार को बस्ती विकास समिति द्वारा शिव हर्ष पी.जी. कालेज के निकट निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा ने किया।

कहा कि ऐसे निःशुल्क शिविर जनहित में आवश्यक हैं जिससे लोगों विशेषकर गरीबों का समुचित उपचार हो सके।
शिविर में लगभग 110 मरीजो की निःशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक औषधि उपलब्ध कराया गया।
शिविर में डा. प्रियांशु पाण्डेय और डा. आर.के.मिश्र ने मरीजों का परीक्षण कर उनका इलाज किया।

निःशुल्क शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव समिति के उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, सचिन शुक्ला, पवन वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अभिषेक गुप्ता, रजवन्त सिंह, राम विनय पाण्डेय, हरि सिंह, गुड्डू पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव संतोष सिंह प्रशांत त्रिपाठी बाल जी पाण्डेय विकास वर्मा हरदीप सिंह श्रीमती नीलम श्रीमती बासमती देवी आदि ने योगदान दिया।