Sunday, August 31, 2025
बस्ती

मिश्रौलिया रोड पर आम नागरिक को चलना हुआ मुश्किल

बस्ती :- सदर 310 विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्ड न0 1 मिश्रौलिया सड़क व नाली निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है।

पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है लेकन जिम्मेदार इस पर मौन है सड़क निर्माण नहीं होने के कारण बारिश व नाले का पानी ठीक तरीके से निकासी नहीं हो पा रही है। कई दिनों से नाली जाम है इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आवागमन के दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय लोगो सता रहा है।

1