समीक्षा बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति पर जोर

बस्ती :- जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक आवेदन पत्र भेजवाने का निर्देश दिया है।
उन्होने ऋण जमानुपात की समीक्ष किया, जो जिले में 41.55 है। प्रदेश स्तर से 60 प्रतिशत का मानक निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने यूनियन बैंक आफ इण्डिया (38.36), भारतीय स्टेट बैंक (28.14), बैंक आफ बड़ौदा (29.47), बैंक आफ इण्डिया (29.88), इण्डियन बैंक (38.47), सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया (35.65), बड़ौदा यू0पी0 (36.97) तथा जिला सहकारी बैंक (38.34) को सीडी रेसियों बढाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने उद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजनाओं की समीक्षा किया तथा दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना की समीक्षा किया तथा समाज कल्याण अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योंजना की समीक्ष कर लम्बित 678 पत्रावलियों को अगले एक माह में निस्तारित करने का उन्होने निर्देश दिया है।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में उन्होने निर्देश दिया है कि लम्बित 813 पत्रावलियों को अगले एक माह में निस्तारित करें। उन्होने 1704 में 725 पत्रावलियों को सीसीएल के लिए अस्वीकृत करने पर असंतोष व्यक्त किया तथा जनहित में पुनः विचार कर सीसीएल स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने आगामी 25 सितम्बर को सभी ब्लाक मुख्यालय पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी बैंक अपना स्टाल लगाकर ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, सीसीएल एवं अन्य पत्रावलियों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। इसमें डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, जनप्रतिनिधि जगदीश शुक्ल तथा राजेश सिंह, नाबार्ड के मनीष कुमार, आरबीआई लखनऊ के शिव सिंह अधिकारी, संस्थागत वित्त के जय गोविन्द प्रसाद, निदेशक आरसेटी राजीव रंजन, उदय प्रकाश पासवान, एके सिंह, संदीप कुमार वर्मा, डॉ0 जीवनलाल, रामनगीना यादव, संचितमोहन तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

