Sunday, August 31, 2025
राजनीति

सरकारी नियंत्रण पर भाजपा पूरी तरह फेल – देवेन्द्र श्रीवास्तव ( प्रदेश महासचिव कांग्रेस)

बस्ती।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है। कि भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व करने लायक कोई नेता बचा ही नहीं है। इसीलिए तो योगी सरकार को कांग्रेस का नेता लेकर मंत्री बनाना पड़ा। यही कारण है कि योगी सरकार का सरकारी नियंत्रण शून्य के बराबर है ।भ्रष्टाचार इस कदर बदबू कर रहा है।

कि जो जहां पड़ा है वह वही लूट रहा है। इनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मारपीट और अराजकता का बोलबाला है। चाहे प्रतापगढ़ हो या फिर बस्ती के सॉऊघाट ब्लॉक में आयोजित सांस्कृतिक में जिला पंचायत सदस्य की पिटाई। उन्होंने कहा कि सरकारी नियंत्रण पर सरकार फेल है। जनता से किए गए अपने हर वादों पर फेल नजर आ रही है। यही कारण है कि सरकार के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है । जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ही मिलेगा ।

जहां अपने लोकप्रिय जन प्रतिनिधियों को देखने के लिए सुनने के लिए जनता लालायित रहती थी। लेकिन यह दुर्भाग्य का क्षण चल रहा है कि हमारे जनप्रतिनिधियों से जनता वाद विवाद कर रही है और असंतुष्ट होकर के सीधे-सीधे उपहास उड़ा रही है।तथा जनप्रतिनिधियों को वापस भेज रही है । मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नगारा चौराहे पर अपने लोकप्रिय विधायक दयाराम जी के पहुंचते ही जनता आक्रोशित स्वर में उनका उपहास उड़ाई
।यह लोकतंत्र के नेतृत्वकर्ता लिए शर्मनाक है। जिला पंचायत चुनाव हो या सहकारी बैंक का चुनाव हो दोनों विषयों पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है।