गरीबों, किसानों और श्रमिकों के हित के लिए काम कर रही सरकार : सांसद

बस्ती :- (बभनान) गौर परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी ने दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब, किसान, व्यापारी व श्रमिकों के हित में सरकार निरंतर काम कर रही है।
कहा कि आवास योजना के तहत सात साल में तीन लाख परिवारों को लाभ दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक आजादी देने के लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों को सीधे काम दे रही है।उन्होंने गौर में जिला पंचायत निधि से पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक निर्माण की घोषणा किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने कहा कि गौर ब्लॉक विकास के रास्ते पर तेजी से चल रहा है, जो काम 38 सालों से नहीं हुआ वो अब किया जा रहा है।
कार्यक्रम को कप्तानगंज विधानसभा प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वरुण पांडेय, मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, संतोष शुक्ला आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर अमरदीप शुक्ल, रामकोला, आनंद सिंह कलहंस, अजीत पांडेय सोनू, श्याम बहादुर सिंह, रिंकू दुबे, प्रबल मालानी और श्याम बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।

