Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती।03 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश किसान सभा बस्ती व खेतमज़दूर यूनियन बस्ती के किसान ,मजदूर, उप्र के लखीम पुर जनपद के तिकुनिया में लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में किसानों को भारतीय जनता पार्टी के सांसद पुत्र द्वारा जानबूझ कर वाहन से कुचल कर मार दिए जाने से हतप्रभ, आक्रोशित व क्षुब्ध किसानसभा ,खेतमज़दूर यूनियन के सुरेंद्र मोहन शर्मा व वीरेंद्रप्रताप मिश्र के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को , राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मांग पत्र में आरोपी सांसद पुत्र व सहयोगियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने,आरोपी सांसद की मंत्रिमंडल से बर्खाश्त किये जाने,शहीद किसान परिवारों को मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग शामिल है।
ज्ञापन के पश्चात शास्त्री चौक पर भाकियू सहित अन्य संगठनों के साथ संयुक्त धरने में भागी दारी किया। भागीदारी करने वालो में शेषमणि ,सत्यराम ,शिवचरण निषाद सहित करीब दर्जन भर साथी शामिल रहे।

×