Sunday, August 17, 2025
क्राइम

रंजिश में मारा पीटा, नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

 

बस्ती । वाल्टरगंज थानार्न्तगत गौरा गणेशपुर निवासी रामसुगन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में राम सुगन ने कहा है कि गत 19 सितम्बर को जमीनी विवाद के कारण कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटराखुर्द समय माता स्थान के निकट कटरा खुर्द निवासी प्रिंस पुत्र शोभा लाल, शोभालाल पुत्र रामअधार, शिवशंकर पुत्र हृदयलाल, पवन पुत्र मुन्नीलाल आदि ने उसे एवं भाई बब्बन को लाठी डण्डों एवं लोहे के राड से बुरी तरह से हत्या की नीयत से मारा पीटा। किसी तरह बीच बचाव से उसकी जान बची। बब्बन को काफी चोटें आयी हैं और उसका इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में चल रहा है।
पत्र में राम सुगन ने कहा है कि कप्तानगंज थाने में भादवि की धारा 308 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किये जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वे आये दिन परिवार को धमकियां दे रहे हैं। रामसुगन ने दोषियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुये अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। उसने आशंका व्यक्त किया है कि विपक्षी किसी भी और घटना को अंजाम दे सकते हैं।