नवनिर्मित चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन

गौर /बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी आमा टिनिच ,थाना गौर का उद्घाटन एसपी आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ,थानाध्यक्ष गौर संजय कुमार, चौकी प्रभारी टिनिच योगेन्द्र कुमार, एस आई कामेश्वर यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी एवं ग्राम प्रधान आमा टिनिच यशोदा नन्द यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य आमा टिनिच अजीज अहमद और सल्टौआ ब्लाक प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, अजगवा जंगल चन्द्रशेखर चौधरी प्रधान प्रतिनिधि शिवपुर अमरजीत सिंह, यशवंत यादव, भाजपा युवा नेता जितेन्द्र कुमार अग्रहरि सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।

