मुख्यमंत्री ने किया संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ

बस्ती :- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2021-22 के पूरे प्रदेश में संचालित होने वाले तीसरे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान का शुभारम्भ भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के आशातीत परिणाम मिले है।
दस्तक अभियान में आशा एवं आगनबाड़ी ने घर-घर जाकर बुखार एवं अन्य बीमारियों के लक्षण वाले लोगों का पहचान किया है तथा उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराकर प्राणों की रक्षा किया है।
। 15 नवम्बर तक हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी। विशेष रूप से जल जमाव को रोकना होगा ताकि मच्छर न पनपें। उन्होने कहा कि 2017 से पहले बस्ती जनपद से भी सैकड़ों बच्चे जेई/एईएस से प्रभावित होते थे परन्तु पिछले चार वर्षो में हमने लगभग पूर्ण रूप से इस पर नियंत्रण पाया है। इसलिए इस वर्ष तीसरे चरण का अभियान बस्ती जनपद से शुरू किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि पहले चरण में इस अभियान को गोरखपुर एंव बस्ती मण्डल के 07 जनपदों में शुरू किया गया। इसके बाद अन्य 38 जिलों में तथा अब पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि पिछले लगभग 02 वर्ष से हमारा प्रदेश कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है। इसकी पहली लहर को नियंत्रित करने के लिए अपनाये गये तौर तरीको का लाभ दूसरी लहर में मिला, जिसके चलते तीसरी लहर के आने से पहले उसके प्रभाव को नियत्रित कर लिया गया। यह टीम वर्क का परिणाम है। कोरोना नियंत्रण के प्रदेश माड्ल को पूरे देश में पहचान मिली है।
उन्होने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाले त्यौहारों को पूरी सावधानी से उत्साहपूर्वक मनाये परन्तु जोश में होश न खोये। त्यौहारो में बाहरी राज्यो से आने वाले लोगों का सावधानीपूर्वक स्वागत करें।
नियमित रूप से मास्क लगाये, भीड में जाने से बचें, कोरोना टीका की दोनों डोज लगवाये। उन्होने कहा कि पहली डोज लगवाने पर 60 से 70 प्रतिशत सुरक्षा हो जाती है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 12 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से मृतक हुए लोगों के प्रति संवेदना रखती है। कोरोना से मृतक प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अन्तरर्विभागीय समन्वय स्थापित करके यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से कोरोना की रोकथाम से दूसरे राज्यों के सम्मुख माड्ल प्रस्तुत किया है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 19 अक्टॅूबर से 17 नवम्बर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 19 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक दस्तक अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जायेंगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष/एमएलसी स्वतंत्र देव सिंह, उद्यान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, अजय सिंह, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रवि सोनकर, महेश शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा, अधिकारीगण उपस्थित रहें।

