आवारा पशु से टकराकर सड़क दुर्घटना में घायल महिला को इलाज के दौरान मौत

बस्ती : – बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को कप्तानगंज रोड पर दुबौली मिश्र गांव के पास दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बताया जा रह है कि मां-बेटे बाइक से सरैया दुर्गा मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे।
ऐसे में वह आवारा पशु से टकरा गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। इस घटना में महिला बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई ।
सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बा निवासी पवन कुमार पुत्र शिवशंकर बाइक से अपनी मां राधा देवी (55) पत्नी शिवशंकर को बैठा कर कप्तानगंज थाने के सरैया गांव में स्थित दुर्गा मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे।

