Monday, August 18, 2025
बस्ती

परमात्मा के नाम मात्र से होता है दुखों का नाश

बस्ती:-(मार्तण्ड प्रभात) (राजकुमार )/ बहादुरपुर विकास खण्ड के पगार मे नव दिवसीय सगीतमयी भागवत कथावाचक पं मयंक धर द्विवेदी श्री धाम वृंदावन के श्री मुख से भगवान के पांचवा दिन के कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया।

उन्होने कहा जब जब धर्म की हानी होती है तब तब प्रभू किसी ना किसी रुप मे अवतार लेते है ।

कंस द्वारा किये गये अत्याचार से पूरी धरती व अन्य देव मनुष्य पशु पंछी सब पूरी तरह से व्याकुल है उन्होने श्री हरि विष्णु जी के पास जाकर प्रार्थना किये कि कंस जैसे पापी से समस्त ब्रहमांड की रक्षा कीजिए।

श्री विष्णु जी ने कहा मै देवकी के गर्भ से मै जनम लूंगा और कंस के अत्याचारों से गौ पशु पक्षी देव मनुष्य के उद्धार के लिये मै अवतार लूंगा और समस्त जीव का उद्धार करूंगा और कंस के पापो से मुक्ति दिलाउंगा।

गुरु बिना ज्ञान नही होता गुरु ही परमात का स्वरुप माना जाता है। शिष्य का कर्तव्य गुरु का आज्ञा का पालन करना चाहिये ।

भागवत कथा के मुख्य यजमान नगेन्द्र पांडेय रहे। इस मौके पर पं रघुनंदन दुबे, पं राकेश दुबे ,विवेक प्रताप सिंह, अनुज शर्मा, विनोद पांडेय, सनत पांडेय, आशू रहे।