Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, भेजा राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित 05 सूत्रीय

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात) 16 नवंबर। गैस,डीज़ल,दवा,दाल तेल की कमरतोड़ महंगाई के सवाल पर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतिओ के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित 05 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

एडवा की बस्ती इकाई की संयोजक रेणुबाला के नेतृत्व में महिलाओ ने गैस की सब्सिडी जारी रखने ,मुफ्त रेशम वितरण बढ़ाये जाने,चावल गेंहू के साथ ही अन्य आवश्यक उपभोक्ता सामानों की पूर्ति किये जाने, डीजल ,पेट्रोल पर से उत्पाद व वैट हटाये जाने , सरसो का तेल दाल, दवा, आलू,प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करने ,जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही किये जनेव तीनो काले कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

एडवा की सह संयोजक सुंदरी ने कहा कि महंगाई पर लगाम नही लगाई गई तो संगठन केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ गांव गांव में विरोध करेगा।

प्रदर्शन में नीलू गौड़,सोनी, इंद्रावती, सजरुन्निशा,गीतांजलि,रुखसाना,अनिता,खुशबू सहित अन्य शामिल रहे।

×