Saturday, August 30, 2025
बस्ती

दोहरी वेतन कटौती और शोषण से आक्रोशित नगरपालिका सफाई कर्मचारी कल से करेंगे सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने 16 नवम्बर को नगरपालिका कार्यालय में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना देते हुए 17 तारीख से सम्पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की।

वरिष्ठ शाखा अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि हमने 10 सूत्रीय मांग जिलाधिकारी जी से की थी जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है,कर्मचारियों ने वेतन पर लोन ले रखा है अब समय से वेतन ना मिलने से बैंक पेनाल्टी लेता है इसके अतिरिक्त नगरपालिका भी कटौती करती है।हम दोहरी कटौती झेल रहे है।
हम लोग कल से सम्पूर्ण तालाबंदी करेंगे ।कोई भी कर्मचारी काम करेगा।जिलाधिकारी जी से निवेदन है हमारी समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए।


1- दोहरी कटौती बन्द की जाए।2- पी: एफ़. कटौती नगर पालिका प्रशाशन दवारा पी. एफ़. खाले का पैसा कटोती कर लेने के बाद भी पी. एफ़. अकाउंट में पैसा नहीं जमा हो रहा है जिस से सभी कर्मचारियों का पैसा नहीं जमा हो रहा विगत तीन माह का कटौती नहीं जमा हो रहा है, जमा कराया जाए। 3- चिकित्सा पूर्ति बिल्न प्राथमिक आधार पर भुगतान कराया जाए। 4-सफाई कर्मचारियों का सफाई उपकरण उपलब्ध कराया जाए। 5- पालिका में कार्यरत कर्मचारी का मकान का गृहकर व जलकर से मुक्त किया जाए। 6- वरिष्ठ सूची तैयार कराकर रिक्त पद पर पदोउन्नति कराया जाए/वरिष्ठ सफाई कर्मचारियों का पदोउन्‍नति कराया जाए।
7- सेवा नियुक्‍त कर्मचारियों ग्रेच्युटी/ बींमा / अर्जित अवकाश का एकमुश्त भुगतान कराया जाए।8-. रिटायर कर्मचारियों का पेंशन प्रतिमाह भेजा जाए। 9- संविदा का छूटा हुआ वेतन तल्काल दिया जाए10-आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह भेजा जाये।11- पूर्व में हुई समझौते का पालन कराया जाये।12- सफाई कर्मचारियों एवं समस्त संवर्ग कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका पूर्ण कराया जाये।13- पात्र कर्मचारियों को प्रोन्नत किया जाए।14-मृतक आश्रितों की नियुक्ति की जाए और मृतक आश्रितों का बकाया भुगतान किया जाए, मुर्तजा सफाई कर्मचारी का बकाया भुगतान किया जाए क्योंकि उनके लड़की की शादी है।15-जाड़े का कपड़ा तत्काल दिया जाए।16- शासनादेश के अनुसार बोनस का पैसा तत्काल दिया जाए।17-छुट्टी के दिन काम करवाना बन्द किया जाए।
उदयभान सिंह ने कहा कि हमारी मांगे मानी नहीं गई है अतः कल017 तारीख से हम सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा