मात्र एक दिन के नवजात का सफल आपरेशन नवयुग मेडिकल सेंटर बस्ती में डॉ0 अभिजात कुमार द्वारा किया गया

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) श्रीमती सोनी पत्नी दीनानाथ,ग्राम -डिडई,जिला – सिद्धार्थनगर के निवासी हैं।16,/ 11 / 2021 को श्रीमती सोनी ने तिलौली प्राथर्मिक केन्द्र पर सामान्य प्रसव द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया।
नवजात के पैदा होने के कुछ ही घण्टे बाद बच्चे का पेट फूलना तथा उल्टी के समस्या होने लगी नवजात के परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर गवयुग मेडिकल सेन्टर बस्ती आये।
नवयुग मेडिकल सेंटर के सर्जन डा0 अभिजात कुमार ने बच्चे की जांच की तो पता चला कि बच्चे का मल द्वार नहीं बना हैं। यह एक जन्मजात बिमारी थी जो लगभग 5000 बच्चो में कही एक बच्चे को होता है।
। सर्जन डा0 अभिजात कुमार एंव उनकी टीम मे बच्चे का सफल आपरेशन किया जो बच्चा पूर्ण रूप से अब स्वस्थ है, सर्जन डा0 अभिजात कुमार के टीम में बाल रोग विशेषज्ञ डा0 रजत शाहू, एनेस्थैटिक डा0 सन्दीप सिंह, व डा0 वात्सन्य श्रीवास्तव, तथा नर्सिंग स्टाफ श्रीमती अनीता यादव, श्री राजदेव गौड़, व राजकुमार ओ0 टी0 में उपस्थित रहें।
आई0 एम0 ए० अध्यक्ष डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा0 रंगजी द्विवेदी, डा0 पी० के श्रीवास्तव, डा0 प्रवीन कमार श्रीवास्तव ने इस सफल आपरेशन पर सर्जन डा0 अभिजात कुमार एंव उनकी टीम को बधाई दी ।
पेट्रोलियम एशोशिएसन के अध्यक्ष श्री विक्रम चौधरी मे कहा की बस्ती में इस प्रकार की सर्जरी देने के लिए सर्जन डा0 अभिजात कुमार को बहुत-बहुत ब्याई और कहा कि पहले इस प्रकार कि सर्जरी के लिए लोगो को महानगरों में जाना पडता था।
बधाई देने के क्रम में शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री भारत भूषण वर्मा ने कहा कि स्वास्थ के क्षेत्र में बस्ती शहर में जब से सर्जन डा0 अभिजात कुमार ने अपना कार्य शूरू किया है तब से मेरे अपने बिचार से लखनऊ जैसी स्वास्थ्य सम्बधित चिकित्सा व आपरेशन, सर्जन डा0 अभिजात कुमार के नेतृत्व में पाया जा सकता है।
जिला काग्रेंस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, शहर काग्रेंस उपाध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव व श्री सर्वजीत सिंह, परमहंश शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, शिवाधर दूवे, अर्जुन कुमार, दुर्गेश यादव, अनिल दुवें, आशीष कुमार, तथा सभी मे नवयुग मेडिकल सेन्टर के इस उपलब्धि के लिय क्याई दी।
इसी क्रम में नवयुग मेडिकल सेन्टर के डायरेक्टर डा0 नवीन कुमार, डा0 शशि श्रीवास्तव एंव डा0 श्वेता श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया।

