Saturday, August 30, 2025
उत्तर प्रदेशबस्ती

चुस्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई परीक्षा uptet निरस्त

बस्ती:-(मार्तण्ड प्रभात) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 रविवार को प्रदेश भर में दो पालियों में शुरू हो चुकी है। इसमें कुल 21,65,181 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने पहली बार इस परीक्षा में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस (वेबकास्टिंग) के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर राज्य कंट्रोल रूम से निगरानी की व्यवस्था की गई थी।

मुख्य सचिव ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं।
पीएनपी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए पहली पाली में 2,554 केंद्र बनाए गए थे।

जिन पर 12,91,628 परीक्षार्थियों को शामिल। होना है। इसी तरह दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए 1,747 केंद्र बनाए गए जहां 8,73,553 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे।

निरस्त हुई परीक्षा

लेकिन पेपर लाइक होने की वजह से (दोनों पाली) आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। 

बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी।

व्हाट्सऐप पर लीक हुआ पेपर
सूत्रों के मुताबिक सॉल्वर गैंग से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है।वहीं अब ये एग्जाम की एक महीने बाद फिर से होगा। हालांकि एप्लीकेंट्स को इसके लिए फीस दोबारा नहीं देनी पड़ेगी

20 मिनट चलने के बाद रद्द हुई परीक्षा

पहली पारी सुबह 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक होनी थी। वहीं दूसरी पारी दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी।लेकिन 10.15 तक पेपर लीक होने की खबर आने के बाद 10.30 तक सभी से पेपर वापस ले लिया गया।