Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

खेल प्रतियोगिता में पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित हुआ

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) गुरूवार को बीआरसी हर्रैया में कार्यक्रम आयोजित कर गत 26 और 27 नवम्बर को बीआरसी हर्रैया के प्रांगण में सम्पन्न हुए बेसिक जिला बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में शामिल सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा की सभी के कठिन परिश्रम से ही इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना सम्भव हुआ। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर स

×