Thursday, July 31, 2025
अन्य

आत्मदाह करने पहुंचा युवक , पुलिस और राजस्व अधिकारियों पर जबरदस्ती जमीन कब्जा करवाने का आरोप

बस्ती (संवाददाता)। बुधवार को बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक हंगामा शुरू हो गया। एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।हालांकि उपस्थिति पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। लेकिन वह आत्मदाह पर आड़ा था।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने समझा बूझकर मामला शांत किया। स्थानीय पुलिसकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

आपको बता दे की कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं, तप्पा कनैला,तहसील व जनपद बस्ती के निवासी राघवेंद्र पुत्र भगवती ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश की।

उसने बताया कि विपक्षी उसकी पूरी डीह आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उसने बताया कि 28 जुलाई को शाम 4:30 बजे कलवारी पुलिस और राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी विपक्षी के साथ मिलकर कब्जा दिलाने पहुंचे थे।

युवक ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जमीन पर उसके कब्जे में कोई हस्तक्षेप न करने की मांग के साथ ही  कलवारी थानाध्यक्ष को निष्पक्ष कार्यवाही करने का निर्देश दीजिए जाने की मांग की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलवारी थानाध्यक्ष को तलब किया गया है और जांच की जा रही है।