Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

आपका सेवक आपके द्वार अभियान- विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

आपका सेवक आपके द्वार अभियान- विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

भाजपा सरकार में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा देश- अजय सिंह

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने शनिवार को आपका सेवक आपके द्वार अभियान के तहत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता की समस्याएं सुनी। हरैया ब्लाक के मुड़बरा, बेलाड़े शुक्ल, देबया बक्श पाण्डेय, चोरखरी, हरिवंशपुर और भीटी मिश्र ग्राम पंचायत में विधायक ने चौपाल लगाकर वहां की जनता से मुखातिब हुए।

चौपाल के माध्यम से विधायक ने अलग-अलग मुद्दों पर ग्रामीणों से बात किया। ग्रामीणों ने अपनी बात खुलकर विधायक के सामने रखी। कई समस्याओं का निराकरण किया तथा कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

हमारी सरकार का प्रयास सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छा शक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास रहा है। कहा कि भाजपा सरकार आने से हर गरीब को पक्का आवास, शौचालय, हर घर नल जल योजना के तहत स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य बीमा, उज्ज्वला योजना के द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं।

कार्यक्रम के अवसर पर तुलसीराम वर्मा, पवन कुमार वर्मा, मनोज कुमार मिश्र, राम मनोरथ चौधरी, राघव राम वर्मा, राम सहाय सोनकर, अनिल कुमार शुक्ल, सुनील कुमार, विशाल कुमार, ओमप्रकाश, राजेश, रंगीलाल, हरिश्चंद्र वर्मा, सुषमा तिवारी, सुनील वर्मा, अखंड प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश वर्मा, सुखराम, ध्रुव चंद्र, राम सूरत, मनोज कुमार, हरिहर प्रसाद चौधरी, विक्रमजात चौधरी, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

×