Wednesday, July 16, 2025
क्राइमबस्ती

हत्या की नीयत से वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बस्ती 20 अप्रैल। थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाने पर पंजीकृत मुकदमे के सन्दर्भ मनोज पुत्र राम बहादुर निवासी कोठवा भरतपुर थाना नगर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया |

गौरतलब है कि संदीप कुमार पांडे पुत्र बंशीधर पांडे निवासी कुरहा पट्टी दरियाब थाना नगर द्वारा 19 अप्रैल को नगर थाने पर दिए गए तहरीर में बताया गया कि मेरे चाचा हर शंकर पांडे पुत्र स्वर्गीय रामशरण पांडे जो विश्वनाथ पुत्र सरस्वती ग्राम कोटवा भरतपुर थाना नगर के घर पर बैठे थे । मनोज जो मन बढ़ किस्म का आदमी है अपने हाथ में लकड़ी काटने वाला कुल्हाड़ी भाजते हुए मेरे चाचा के गर्दन पर पीछे से जान से मारने की नियत से प्रहार किया जिससे मेरे चाचा को काफी गहरी चोट आई और वह गिर पड़े |

अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद,उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह तथा राम सिंह यादव,प्रमोद कुमार शामिल रहे।

×