आयुर्वेद चिकित्सालय के बाबू के आय से अधिक संपत्ति मामले की दो सदस्यीय समिति करेगी जांच

बस्ती। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बस्ती के लिपिक सुनील कुमार पाण्डेय के विरूद्व आय से अधिक चल व अचल सम्पत्ति हासिल करने के मामले मे कप्तानगंज कस्बा निवासी वेद प्रकाश मिश्र के शिकायती प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है।
डीएम प्रियंका निरंजन ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है जिसमें अपर उप जिलाधिकारी बस्ती गिरीश चन्द्र झा तथा डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार पाण्डेय के नाम शामिल है।
बताते चलें कि जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरवटिया पाण्डेय हाल मुकाम गौरा निवासी आय से अधिक चल व अचल सम्पत्ति हासिल करने के मामले मे सुनील कुमार पाण्डेय जो राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बस्ती मे पिछले कई वर्षों से लिपिक के पद पर तैनात हैं।
https://chat.whatsapp.com/FftdwqsNHnA5Lxns58Ar03
बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों मे कथित आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर कई अचल सम्पत्ति बनाये। इतनी बडी रकम लिपिक के पास कहां से कैसे आया इस बिन्दु पर जांच होगी।
शिकायतकर्ता वेद प्रकाश मिश्र ने अपने पत्र मे उल्लेख किया है लिपिक सुनील कुमार पाण्डेय ने बस्ती शहर के कटरा मुहल्ले मे 3 बिस्वा कामर्शियल जमीन व दो मंजिला मकान जिसकी आज की कीमत एक करोड साठ लाख रूपये है दूसरी अचल सम्पत्ति गौरा कप्तानगंज मे स्थित मकान जिसकी कीमत एक करोड पचास लाख के करीब है। तीसरी अचल सम्पत्ति ग्राम रमदेईया तहसील हरैया मे नेशनल हाईवे पर स्थित प्लाट जिसकी कीमत करीब एक करोड रूपये बतायी जाती है। चौथी अचल सम्पत्ति ग्राम मेढौवा, गढहा गौतम तथा मरवटिया पाण्डेय मे कई बीधे खेत दो नम्बर से अर्जित किया जाना बताया जाता है। इसके अलावा अनेकों चल अचल सम्पत्ति बनाया गया है।
शिकायतकर्ता वेद प्रकाश मिश्र का आरोप है कि सुनील कुमार पाण्डेय नौकरी करने के साथ ही दर्जनों लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर करोडों की ठगी की है। जिसके बल पर अकूत सम्पत्ति गयी है। ।

