आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालय के कनिष्ठ सहायक निलंबित

बस्ती। बस्ती आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालय के कनिष्ठ सहायक लिपिक के खिलाफ हुई शिकायत को प्रदेश आयुष सचिव ने गंभीरता से लेते हुए निलंबित कर दिया।
कप्तानगंज के जसईपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र ने कनिष्ठ सहायक सुनील पांडे के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति,नौकरी का प्रलोभन दे कर करोड़ों रुपए वसूलने की शिकायत की थी । जांच में बाद आरोप सही पाए गए ।
जांच अधिकारियों द्वारा दी गई आख्या में आय से अधिक संपत्ति के पर्याप्त साक्ष्य मिले थे। जिसके आधार पर के बाद सुनील पांडेय को निलंबित कर दिया गया। इस दौरान सुनील पांडेय अंबेडकर नगर अटैच रहेंगे।

