एडी बेसिक ने कार्यशाला में अनुपस्थित दो शिक्षकों का वेतन रोका - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

एडी बेसिक ने कार्यशाला में अनुपस्थित दो शिक्षकों का वेतन रोका

बस्ती। सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल ने मंगलवार को जनपद के पांच विकासखंडों की कार्यशाला में अनुपस्थित दो शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है।

संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को हर्रैया, दुबौलिया, विक्रमजोत, परशुरामपुर और कप्तानगंज विकास क्षेत्र के संकुल शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमें सभी संकुल शिक्षको को शत प्रतिशत उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था इसके बावजूद दो शिक्षक कार्यशाला से अनुपस्थित रहे जिस कारण उनका वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार को शेष विकासखंडों की कार्यशाला होनी है यदि उसमें भी कोई अध्यापक अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
×