मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद अखाड़े शाही स्नान को निकले

प्रयागराज ।
सीएम योगी से वार्ता और उनके निवेदन के बाद अखाड़ों के साधु संत शाही स्नान को तैयार हो गए है।
इसके पहले मची भगदड़ के बाद शांति व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा को देखते हुए साधु संतों ने अमृत स्नान न करने का निर्णय लिया था।
लेकिन अब मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद स्नान को तैयार हो गए। 11 बजे तीनों शंकराचार्यों के अमृत स्नान की संभावना है।
अखाड़ों की तरफ से बयान आया है कि अमृत स्नान किया जाएगा लेकिन कोई बड़ा जुलूस नहीं निकला जाएगा।
https://martandprabhat.com/chief-minister-gave-statement-on-prayagraj-accident-avoid-rumors/
सामान्य पूर्वक हो रहा हर घाट पर स्नान
संगम पर हुए हादसे के बाद अब स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। सभी घाटों पर स्नान हो रहा है।
और भी खबर भगदड़ क्यों मची
https://martandprabhat.com/stampede-in-maha-kumbh-fear-of-death-of-more-than-10-people/

