Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सड़क पर मिला अज्ञात का शव, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती (पुरानी बस्ती संवाददाता)। दक्षिण दरवाजा स्टेशन रोड पब्लिक लाज के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला।

राहगीर की सूचना पर पहुंचे दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी इंचार्ज ओपी मिश्र ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शिनाख्त न हो पाने की वजह से शव को मोर्चरी भेज दिया गया।

दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी इंचार्ज ओपी मिश्र ने बताया कि दिवंगत की उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष होगी। दिवंगत का गुलाबी शर्ट व नीले रंग पेंट पहना था। युवक की जेब से एक वकील का विजिटिंग कार्ड मिला जिस पर अंकित नंबर पर फोन करने पर वकील ने शिनाख्त से मना कर दिया।

सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

मौके पर पुरानी बस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए पुरानी बस्ती पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

×