Monday, December 1, 2025
बस्ती

विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैलीः डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने बढाया परेड का हौसला

विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैलीः डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने बढाया परेड का हौसला

उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थायें पुरस्कृत

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)। सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने शास्त्री चौक कचहरी, से हरी झंडी दिखाकर विश्व एड्स दिवस परेड को रवाना किया। रैली के दौरान छात्रों, 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के कैडेट्स और समुदाय के लोगों ने एचआईवी/एड्स जागरूकता से जुड़े स्लोगन एवं पोस्टरों के माध्यम से जनमानस को संदेश दिया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजीव निगम एवं कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर दिशा बस्ती कलस्टर के अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजीव निगम ने बताया कि एच०आई०वी० जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ग्रामीण विकास सेवा समिति को एच०आई०वी०/एड्स जागरूकता, लिंक वर्कर स्कीम कार्यक्रम, समुदाय आधारित सेवाओं तथा एआरटी, ओएसटी, आईसीटीसी, एसएसके नेटवर्क के सहयोग में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

इसी कड़ी में एआरटी सेंटर जिला चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम एवं रेलवे स्टेशन, बस्ती पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन रेलवे अधीक्षक नसीम अहमद एवं आई ए खान चिकित्सक रेलवे स्टेशन बस्ती एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं ग्रामीण विकास सेवा समिति और कोआर्डिनेटर संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रैली में एनसीसी के सैकड़ों कैडेट्स तथा एनएसएस मुख्य आकर्षण रहे साथ ही महिला पीजी कालेज, एपीएनपीजी कालेज, शिव हर्ष किसान पीजी एवं इन्टर कालेज, राम सहाय सिंह डिग्री कालेज, ए.एस.एच. एंड जी.आर.एस. इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा एआरटी, ओएसटी, आईसीटीसी, एसएसके, सीएससी 2.0, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बेहद उत्साहपूर्ण योगदान रहा ।