बागमालिकान की जमीन पर जबरिया खडंजा लगवाने का आरोप,कार्यवाही की मांग

बस्ती।(मार्तंड प्रभात संवाददाता) बस्ती जनपद के सलतौआ विकास खंड के मुड़वारा ग्राम सभा का है । जहा गांव के निवासी गोबई ने प्रशासन को लिखे शिकायती पत्र में प्रधान पर निजी स्वार्थ और चुनावी रंजिश की वजह से बागमलिकन की जमीन में जबरिया खडंजा लगवाने का आरोप लगाया है।
मुड़वारा ग्राम निवासी गोबई ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि गाटा संख्या 106 उसकी भूमिधारी जमीन है जो बागमलिकान है । उसकी इसी जमीन पर जबरिया खड़ंजा करवा दिया। इस मामले में कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
शिकायतपत्र में गोबाई ने मांग की है कि उसकी जमीन से खडंजा हटाया जाए और ग्राम प्रधान पर उचित कार्यवाही की जाए।
आपको बताते चले कि यह प्रकरण 2 साल से चल रहा है लेकिन शिकायतकर्ता की माने तो हर बार रिपोर्ट प्रधान के प्रभाव में आकर बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किए प्रधान के पक्ष में लगा दी जाती है।

