Tuesday, October 14, 2025
बस्ती

सुभासपा ने पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी डा० बबिता शुक्ला के लिये बनाई रणनीति,

बस्ती । मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ‘ सुभासपा’ की प्रेस वार्ता नगर पालिका बस्ती के चेयरमैन पद की प्रत्याशी डा० बबिता शुक्ला के ब्लाक रोड स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। एसबीएसपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार राजभर ने कहा कि डा० बबिता शुक्ला को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी कार्यकर्ता सभी वार्डो में प्रचार-प्रसार करेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, डा० संजय चौहान ने कहा कि डा० बबिता शुक्ला को पार्टी नेतृत्व ने चुनाव चिन्ह छड़ी सौंपा है।

बबिता के समर्थन में आप में फूट,कई लोगो ने छोड़ी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद और वरिष्ठ नेता इमरान लतीफ के ऊपर भ्रष्टाचार ,महिला उत्पीड़न, तानाशाही, और नीति विरुद्ध काम करने का आरोप लगाए हुए  पूर्व जिला महासचिव डी.सी. दूबे, जिला संगठन मंत्री डी.एन. त्रिपाठी, महिला विंग जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, सोनू चौधरी, नकुल कुमार सहित कई  नेताओं पार्टी छोड़ते हुए सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की ।

इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष अमन राजभर, मनोज कुमार राजभर डा० तुलसीराम राजभर, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार चौधरी, लक्ष्मी देवी, राम सहाय राजभर जिला मीडिया प्रभारी, डा० विजय चौहान, रामकिशुन राजभर, अर्जुन राजभर, अरविन्द उपाध्याय, उमेश कुमार राजभर जिला प्रभारी, राजकुमार राजभर, बलराम विश्वकर्मा, लक्ष्मी यादव, शास्त्री आदि ने कहा कि पार्टी डा० बबिता शुक्ला की जीत के लिये हर स्तर पर ताकत झोंकेगी।