Saturday, August 30, 2025
उत्तर प्रदेशलखनऊ

बस्ती के राम जानकी मंदिर सहित प्रदेश के 10 मंदिरों का होगा कयाकल्प

बस्ती के तीन मंदिर सहित उत्तर प्रदेश के 10 मंदिरों को विकसित करेगी योगी सरकार

लखनऊ (संवाददाता)। यूपी की बीजेपी सरकार ने धर्म स्थलों को विकसित करने के मामले में लगातार काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) ने प्रदेश के 10 और धार्मिक स्थलों को सौंदर्यीकरण के लिए चिह्नित किया है। इनके सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

चिह्नित किए गए नए धार्मिक स्थलों में बस्ती में स्थित काली माता मंदिर, झरखंडी मंदिर, श्रीराम-जानकी मंदिर, आजमगढ़ का कालिका मंदिर, उन्नाव का माता मंशारानी मंदिर व नवल जातापुर स्थित बौद्ध तीर्थस्थल, लखीमपुर में काली मंदिर, सेठ घाट, बाबा बनवारी दास धाम तथा बरेली के धोपेश्वर नाथ मंदिर शामिल हैं।

इनके सौंदर्यीकरण के लिए कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने अब उन धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू की है जिनकी तरफ वर्षों से किसी सरकार का ध्यान नहीं था। इसी सिलसिले में राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा अब इस प्रकार का धार्मिक स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है।

बरेली के धोपेश्वरनाथ मंदिर को भी मिलेगी अलग पहचान

बरेली के छावनी क्षेत्र में स्थित धोपेश्वरनाथ मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 5000 वर्ष पुराने इस मंदिर में द्रौपदी के गुरू ध्रूम ऋषि ने द्वापर युग में तपस्या की थी। इस दौरान उन्होंने यहां शिवलिंग की स्थापना की और तभी से इसका नाम धोपेश्वरनाथ पड़ गया। उनके प्राण त्यागने के कुछ वर्षों बाद यह मंदिर धोपेश्वर नाथ के नाम से प्रसिद्ध हुआ। कई श्रद्धालु इसे धोपा मंदिर भी बोलते हैं।