विकास प्राधिकरण कर्मचारियों ने दो गाड़ियों

विकास प्राधिकरण कर्मचारियों ने दो गाड़ियों समेत सील कर दिया व्यापारी का गैराज
दोषियों पर कार्रवाई की मांग, आन्दोलन की चेतावनी
बस्ती । बस्ती उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष प्रभात सोनी ने विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र देकर कहा है कि पंकज टाकीज के निकट स्थित उनके गाडी रखने के गैराज को प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बिना किसी नोटिस या जानकारी के सील कर दिया। गैराज में उनकी दो गाड़ियां सील होने के कारण निकल नहीं पा रही हैं और उनके काम काज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने कहा है कि उनके पास आर.बी.ओ. का नक्शा मौजूद है और वे मरम्मत करवा रहे थे। यदि मरम्मत के लिये भी नये नक्शे की जरूरत हो तो विकास प्राधिकरण से नया नक्शा बनवाने के लिये उन्हें समय दिया जाय।
विकास प्राधिकरण कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी की कड़े शव्दों में निन्दा करते हुये बस्ती उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष प्रभात सोनी ने कहा है कि मरम्मत के दौरान जिस प्रकार से उनकी अनुपस्थिति में गैराज सील कर दिया गया वह चिन्ताजनक है।
चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र गैराज में सील उनके वाहनों को न निकलवाया गया तो व्यापारी समाज आन्दोलन को बाध्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों की होगी।

