जिला छोड़ने से पहले सीएमओ ने किया एसीएमओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव

जिला छोड़ने से पहले सीएमओ ने किया एसीएमओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव
28 फरवरी को ट्रांसफर के बाद 3 मार्च को जारी किया आदेश
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सीएमओ बस्ती आर एस दुबे ने एसीएमओ के बदले कार्यभार
वायरल हो रहा आदेश, ट्रांसफर के बाद कैसे दिए आदेश
बस्ती। शासन ने 28 फरवरी को सूबे के कई जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के तैनाती में फेरबदल किए हैं। उसी क्रम में बस्ती में तैनात सीएमओ डॉ. आरएस दुबे का भी यहां से स्थानांतरण कर मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।जबकि उनकी जगह पर डॉ. राजीव निगम को बतौर सीएमओ भेजा गया है।

आपको बता दे कि सीएमओ डॉ.आरएस दुबे के विरुद्ध तमाम शिकायतें की गई थी। जिसमें भ्रष्टाचार,और अवैध वसूली के मामले भी शामिल थे। इसी क्रम में उमेश गोस्वामी द्वारा भी डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग में डॉक्टरों से धन उगाही और डॉक्टरों के अवैध कार्यों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और कमिश्नर से भी शिकायत की गई थी।जिसको देखते हुए इनको मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

लेकिन उन सबके बाद भी उनकी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ता दिखाई पड़ा। जाते जाते अपने चाहते लोगो पर मन चाही पोस्टिंग और अधिकार दे गए।
ट्रांसफर के बाद अधिकारी के सारे अधिकार फ्रिज हो जाते है। लेकिन डॉक्टर दुबे के मामले में ऐसा नहीं हो सका । 28 फरवरी को ही उनको मुख्यालय सम्बन्ध कर दिया गया था लेकिन सीएमओ साहब ने 3 मार्च को एसीएमओ के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए नया आदेश जारी कर दिया।जिसको लेकर चर्चा का माहौल गर्म है।अभी इस विषय पर संबंधित अधिकारी का पक्ष नहीं मिल पाया है।

