भारत विकास परिषद शाखा का दायित्व ग्रहण एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. डी.के. गुप्ता का अभिनंदन समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद शाखा का दायित्व ग्रहण एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. डी.के. गुप्ता का अभिनंदन समारोह संपन्न
बस्ती (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)।भारत विकास परिषद – वशिष्ठ शाखा, बस्ती का दायित्व ग्रहण समारोह एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. डी.के. गुप्ता का अभिनंदन समारोह बड़े ही गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के साथ हुआ, तत्पश्चात भारत माता व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ,प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. डी.के. गुप्ता, संरक्षक श्री कर्नल के सी मिश्रा, श्री महेंद्र सिंह, अध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव, सचिव डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ. पी.एन. सिंह, श्री के.सी. मिश्रा, श्रीमती नीलम सिंह, डॉ. वी.के. वर्मा, डॉ. के.के. सिंह, श्री महेंद्र सिंह तथा मुख्य सचेतक डॉ. निधि गुप्ता रहे
नवगठित कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकुर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद के लगभग सभी कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति रहती है ।
भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य समाज में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। भारत विकास परिषद द्वारा अपेक्षा किया कि नगर पालिका परिषद के कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।
अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ,सचिव डॉक्टर कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि अंकुर वर्मा और प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर डीके गुप्ता को स्मृति चिन्ह तथा पटका प्रदान कर स्वागत किया गया।

