6 मुद्दों को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

6 मुद्दों को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती । शुक्रवार को भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिला प्रभारी आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि एससी.एसटी. छात्रावास में 30 प्रतिशत आवंटन ओ.बी.सी. और सामान्य लोगों को किया गया है उसे निरस्त करने, ओ.बी.सी., अल्पसंख्यक और सामान्य लोगों के लिये अलग से सभी जनपदों में अलग से छात्रावास बनवाये जाने, जो छात्रावास जर्जर अवस्था में हैं उनका पुर्ननिर्माण कराय जाने, छात्रावास में मेस, लाईब्रेरी की सुविधा देने आदि की मांग शामिल है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला प्रभारी राम सुमेर यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि किसान हितों को देखते हुये राजस्व परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा बढ़ायी गयी खसरा, खतौनी मूल खतौनी में सम्मिलित गाटों एक साथ किये जाने, पूर्व की भांति एक खतौनी का मूल्य मात्र 15 रूपया ही लिया जाने, इसी के साथ राजस्व लेखपाल के स्तर से किसानों को दी जा रही खसरा प्रतिलिपि में न्यूनतम दर निर्धारित किये जाने की मांग शामिल है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र के स्तर से लगभग छः महीने पूर्व उमाशंकर तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना वाल्टरगंज का स्थानान्तरण गैर जनपद में किया जा चुका है उन्हें शीघ्र वाल्टरगंज से अवमुक्त कर उनके द्वारा क्षेत्र में सरकारी, गैर सरकारी निजी जमीनों के अवैध कब्जा कराये जाने की भूमिका की एस०आई०टी० गठित कर उनकी आय-व्यय की जांच कराये जाने, अनियमित कार्यों की शिकायतकर्ता की उनके स्तर से दर्ज शिकायतें वापस किया जाने आदि की मांग शामिल है।
संयुक्त ज्ञापन सौंपने वालों में हृदय गौतम, ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, सुनील यादव, चन्द्रिका प्रसाद, चन्द्र प्रकाश गौतम, कृपाशंकर चौधरी के साथ ही भारतीय विद्यार्थी मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

