Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

Blo ने गायब करवा दिए 100 लोगो का नाम

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात ) सदर विकास खण्ड के हथिरजा ग्राम पंचायत में बीएलओ की मिलीभगत से दबंगों ने मतदाता सूची से करीब 100 लोगों का नाम कटवाकर दूसरी ग्राम पंचायत के मतदाताओं का नाम जोड़वा दिया। ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी रोशन जहां के प्रस्तावक जहीर अहमद एवं उनके पति नबीउल्लाह खां ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित व न्यायसंगत कार्यवाही की सिफारिश की है।

 

जहीर अहमद का कहना है कि सूची से मतदाताओं का नाम कटने की जानकारी 17 अप्रैल को प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई। उन्होने कहा प्रशासन की ओर से भी गुमराह किया गया। सूची का प्रकाशन न करके इसे गोपनीय रखा गया। ऐसे में ऐन वक्त पर प्रत्याशी को पता चलना उसके अधिकारों का हनन और पारदर्शिता पर सवाल है। प्रस्तावक ने कहा बीएलओ और गांव कुछ दबंगों की मिलीभगत से कूटरचना कर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश की गयी है। उन्होने कहा ग्राम पंचायत के मतदाता खुद इसकी सजा देंगे और चुनाव बाद में वे इस कूटरचना को उचित फोरम पर चुनोती भी देंगे।

×