चुनाव चिन्ह के साथ बीजेपी के बागी नेता रामकेश ने निकाली पद यात्रा

बस्ती/मुंडेरवा। चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है । संबल मिलने के बाद प्रत्यासी में जोश क्षेत्र में उतर चुके है। भाजपा नेता और निर्दलीय प्रत्यासी रामकेश चौधरी ने शुक्रवार शाम चुनाव चिन्ह केले का पेड़ के साथ पद यात्रा निकाल लोगो से समर्थन और आशीर्वाद मांगा।
पद यात्राएं उमड़ी सैकड़ों की भीड़ विरोधियों के हौसले को पस्त कर दिए । शाम 4 बजे शुरू हुई यात्रा रात के 7 बजे समाप्त हुई । भारी भीड़ की वजह से राहगीरों को जाम से भी दो चार होना पड़ा।
समर्थकों ने हाथ में केले का पेड़ उठा रखा था।यह यात्रा अहरा तिराहा से प्रारंभ हो कर गोदमवा तिराहा पर संपन्न हुई।
यात्रा में विशेष रूप से राम दिनेश चौधरी (हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष), स्वास्तिक पटेल , रामचंद्र, बाबूराम , वीरेंद्र सिंह , पंचराम , अख्तर , इरफान , वाहिद, इंद्रजीत, जामवंत , रिंकू ,फूलचंद, मोनू, राम भरत, रामचेत, संदीप, द्वारिका, नितेश, मुकेश, भोला आदि मौजूद रहे।

