Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

सी आई टी यू की यूनियनों ने मनाया मजदूर दिवस, जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन 

सी आई टी यू की यूनियनों ने मनाया मजदूर दिवस, जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन 

बस्ती। 01 मई। सेंटर ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियंस के नेतृत्व में मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन, खे एम यू ,संविदा ,आशा आदि ने न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को संगोष्ठी कर के मनाया। संगोष्ठी के उपरांत जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

गोष्ठी का आरंभ करते हुए सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने 01 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में कम के घंटे तय करने सहित मजदूरों के दमन,शोषण के खिलाफ चल रहे सम्मेलन में सरकार की गोली बारी से हुई घटना से अब तक के मजदूर आंदोलन के क्रमिक विस्तार पर बात को रखते हुए एक बार पुनः उन्ही आसन्न संकटों से आगाह किया।

कहा कि आगामी 20 मई को आहूत अखिल भारतीय आम हड़ताल को जनपद में सफल किए जाने की अपील किया। अगले वक्ता खे एम यू के जिलाध्यक्ष राम अचल निषाद ने चारों श्रम संहिता वापस लिए जाने ,बिजली के निजीकरण न किए जाने की मांग को विस्तार से रखा। रसोइया नेता नवनीत यादव,ध्रुव चंद ने न्यूनतम वेतन दिए जाने, नवीनीकरण, पाल्य की व्यवस्था समाप्त करने की मांग रखा।

गोष्ठी के बाद जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया।

कार्यक्रम में राम निरख,सीमा देवी ,उर्मिला ,मनीषा, उर्मिलेश,शिव कुमारी,अनुपम तिवारी, सुनीता, कृपालिनी, अनीता,राधिका,विनीता,फूल चंद्र आदि दर्जनों शामिल रहे।

×