Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सीएमओ की जांच में खुली बहुमंजिला इमारतों की पोल

बस्ती। सीएमओ डॉ. आरएस दुबे की मंगलवार को ताबड़तोड़ छापो ने बड़े-बड़े भवनों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने का बोर्ड लगाकर संचालित होने वाले अधिकतर अस्पतालों की सच्चाई सामने आ गई ।कहीं पंजीकरण में दर्ज चिकित्सक और स्टॉफ मौजूद नहीं मिले तो कुछ का पंजीकरण ही नहीं पाया गया।

सीएमओ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पचपेड़िया मार्ग पर संचालित चार निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। हिंद डायग्नोस्टिक सेंटर पर कोई चिकित्सक नहीं था लेकिन मरीजों का इलाज चल रहा था ।

न्यू शांति हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन नही दिखा सका । यहां चार मरीज भर्ती पाए गए।

स्टॉर हाॅस्पिटल में पंजीकरण में उल्लिखित चिकित्सक मिले न संचालक मौजूद रहे।

मरियम हार्ट हॉस्पिटल में टीम के समक्ष पंजीकरण से संबंधित प्रपत्र नहीं प्रस्तुत किया जा सका। यहां चिकित्सक भी नहीं मिले।

स्टेशन रोड स्थित सागर हॉस्पिटल में पर्सन इंचार्ज चिकित्सक उपलब्ध नहीं पाए गए।

स्टेशन रोड के ताहिरा हॉस्पिटल में पंजीकरण में उल्लिखित पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध नहीं मिला। इसके अलावा ड्यूटी रोस्टर भी नहीं पाया गया।

नेशनल हेल्थ सेंटर पर फुल टाइम चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध नहीं मिले।

भारत हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित होते पाया गया। यहां चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध न होने के बाद भी मरीजों का इलाज होते देखा गया।

जीएम हॉस्पिटल भी बिना पंजीकरण के संचालित होते पाया गया है। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध नहीं थे। फिर भी मरीजों से संबंधित कार्य किए जा रहे थे।

सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मानक विहीन पाए गए 20 निजी अस्पतालों के खिलाफ नोटिस भेजा जा रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर इनके द्वारा व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ कमियों को दूर नहीं किया गया तो संबंधित संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

×