कामर्शियल होर्डिग हटाये जाने के विरोध में एडवरटाइजर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

कामर्शियल होर्डिग हटाये जाने के विरोध में एडवरटाइजर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती । निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही शहर में विभिन्न एडवरटाइजरों द्वारा लगाये गये होर्डिगों को उतार लिये जाने, स्टेªक्चर को तोड़कर नगर पालिका प्रशासन द्वारा उठा ले जाने के विरोध में एडवरटाइजर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नोमान अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश का पालन कराते हुये एडवरटाइजरों का उत्पीड़न बंद किया जाय। कार्मशियल विज्ञापनों से कोई छेड़छाड़ न किया जाय क्योंकि ऐसे विज्ञापनों का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है।
नोमान अहमद ने बताया कि इस सम्बन्ध में उप जिला मजिस्टेªट ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि परीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल वाहिद, अब्दुल अजीज, शारिब अहमद, अमन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

