कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ की महिला जिला चेयरमैन बनीं कैसर शहजादी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ की महिला जिला चेयरमैन बनीं कैसर शहजादी

बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैंन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कैसर शहजादी को बस्ती जनपद का महिला जिला चेयरमैन मनोनीत किया है।

यह जानकारी देते हुये आर.टी.आई. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कैसर शहजादी के महिला जिला चेयरमैन बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सूचना अधिकार के तहत और अधिक सक्रियता बनेगी। वे पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता है और महिलाओं के बीच पार्टी का संदेश पहुंचेगा।

कैसर शहजादी को कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ का महिला जिला चेयरमैन बनाये जाने पर रोशन जहां, पूनम, नीलम चतुर्वेदी, हसीना खातून, संगीता शर्मा, अफसाना खातून, संगीता सोनकर, विनीता दूबे, नन्दनी, मोनिका, सरिता, सुमन, निर्मला देवी, अंजली, अमर सिंह, नीलेश विश्वकर्मा, आलोक मिश्रा, अकबर हुसेन, सुनील, दयाशंकर, मो. कलीम, अमरीक सिंह, सलाउद्दीन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

×