Saturday, July 19, 2025
बस्ती

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

बस्ती। 14 सितंबर । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बस्ती ने माकपा के अखिल भारतीय महासचिव कामरेड सीता राम येचुरी के निधन पर तीन दिवसीय शोक घोषित किया है।

माकपा ने न्याय मार्ग लोहिया कॉम्प्लेक्स स्थित पार्टी कार्यालय पर तीन दिवसीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया है।

कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से श्रद्धांजलि स्थल,माकपा कार्यालय, न्याय मार्ग लोहिया कॉम्प्लेक्स पर चल रहा है,कार्यक्रम कल 15 तारीख रविवार और 16 तारीख दिन सोमवार को अपराह्न 04 बजे तक जारी रहेगा।

ज्ञात रहे आज कामरेड सीता राम येचुरी का पार्थिव शरीर ए के जी भवन दिल्ली में दर्शनार्थ रखा जायेगा। तदुपरांत शरीर को एम्स को सौंप दिया जाएगा।कामरेड येचुरी ने अपने जीवन काल में ही अपना शरीर एम्स को दान कर चुके थे।

यह जानकारी माकपा के प्रभारी कामरेड शेष मणि ने दिया है।

×