Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

देवी देवताओं के अपमान से जनता में आक्रोश

बस्ती, 21 फरवरी। कलेक्ट्रेट के निकट स्थित डाकघर के पास दीवाल पर प्रशासन द्वारा हिंदू देवी देवताओं के चित्र लगाए जाने से जनता में भारी आक्रोश है । लोग इसे आस्था के अपमान के तौर पर देख रहे है । मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ और अन्य हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अगुवाई में दर्जन भर लोगों ने मौके पर बैठकर भजन कीर्तन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा की ये हिंदू आस्था का अपमान है। उसने बेहद गंदी जगह पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीर लगवा कर आस्था का मजाक उड़ाया है। जिम्मेदारों की सदबुद्धि लिये भजन कीर्तन कर रहे हैं। यदि तस्वीर लगवानी थी तो दूसरे धर्मों की तस्वीरें भी लगवानी चाहिये थीं। ये हिंदू धर्म को अपमानित करने की मानसिकता से किया गया कृत्य है।

उन्होंने कहा की सरकार ने धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है इसलिए हम धरना न देकर भजन कीर्तन कर प्रार्थना करेंगे जिससे प्रशासन को सद्बुद्धि आए। उन्होंने कहा की अब क्योंकि यहां भगवान के चित्र लगाए जा चुके है इसलिए यहां या तो मंदिर बनाया जाए,या फिर जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाए।

आपको बता दे को लोहिया कॉम्प्लेक्स ,न्याय मार्ग,और नगर पंचायत परिसर में कही मूत्रालय नही है । जिस स्थान पर हिदू देवी देवताओं के चित्र लगाए गए है वहा कभी मूत्रालय हुआ करता था जो बाद में तोड़ दिया गया लेकिन कोई विकल्प न होने से लोग उसी स्थान का प्रयोग करते रहे। इसी तरह लोग अन्य खुले स्थानों के प्रयोग को मजबूर है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की संवेदनहीनता नही तो आखिर क्या है कोई व्यवस्था करने की जगह देवी देवताओं चित्र ऐसे स्थानों पर लगा कर उनका अपमान कर रही है।ये कहना है सनातन धर्म चेतना चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मिश्रा का । सबका यही मानना है कि ऐसी जगह पर देवी देवताओं की तस्वीर नही लगवानी चाहिये थी।

विरोध दर्ज कराते हुये भजन कीर्तन करने वालों में अखिलेश सिंह, राना, दिग्विजय सिंह, डब्लू सिंह राना, रिंकू मोदनवाल, राजेश मिश्रा, राजकुमार, महन्थ गिरजेश पाल, डा. साहनी, अनिल चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

×