Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

धोखाधड़ी और ठगी के मामले में पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज

बस्ती। बस्ती के कप्तानगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग निवासी गोकरन नरायण पाण्डेय तथा उसके पुत्र दिलीप कुमार पाण्डेय के विरूद्ध धोखाधड़ी के गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया है।

कप्तानगंज पुलिस के अनुसार वादी वेद प्रकाश मिश्र उपरोक्त आरोपियों द्वारा जमीन बैनामा करने के नाम पर वादी से लगभग बीस लाख से ज्यादा रूपया अपने व अपने लड़के के एकाउन्ट में जमीन बैनामा करने के नाम पर लििया था तथा 215000 रुपया का वादी के दुकान से टी०वी०, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ए0सी0ए इन्वर्टर बैट्री, पंखा तथा वायरिंग का सामान भी ले गए थे बाद में जमीन बैनामा करने से मना दिया।

पैसो को हड़पने के सम्बन्ध में स्थानीय न्यायालय में याचिका डाली गई थी जिस पर परीक्षणोपरान्त न्यायालय ने  कप्तानगंज पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

जिस पर पुलीस ने नकटीदेई बुजुर्ग निवासी गोकरन नरायण पाण्डेय तथा उसके पुत्र दिलीप कुमार पाण्डेय के विरूद्ध धोखाधडी के गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया है।

×