Wednesday, November 26, 2025
बस्ती

एक राष्ट्र एक चुनाव पर हुई चर्चा ,गणेशपुर मंडल में बैठक सम्पन्न,

बस्ती। एक राष्ट्र एक चुनाव के चर्चा हेतु आज भारतीय जनता पार्टी के गनेशपुर मंडल के शंकर नगर चौराहा स्थित मैरिज हॉल पर चर्चा बैठक संपन्न हुई ।

इस दौरान अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, अगुवाई मंडल महामंत्री ओमकार चौधरी, मंच संचालन आलोक श्रीवास्तव ने किया ।

इस दौरान पार्टी के जिला एक राष्ट्र एक कार्यक्रम के जिला समन्वयक पवन कसौधन ने बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी की आयरन लेडी के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी द्वारा अपने राजनीतिक मंसूबों को पूरा करने हेतु एक राष्ट्र एक चुनाव को पैरों तले रौंद दिया गया और तबसे आज तक एक राष्ट्र एक चुनाव पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका।

मौजूद विशिष्ट अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद शुक्ला ने एक राष्ट्र एक चुनाव के फायदाओं को क्रमवार लोगों के बीच में रखा और सबसे इसके समर्थन के लिए कहा ।

मौजूद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश के संसाधनों, आर्थिक और सामाजिक विकास को तेज करना है , तो जो संसाधन चुनाव में कई बार करने पर बर्बाद होते हैं , कई योजनाएं रुक जाती हैं, अगर उनको तेजी से जारी रखना है और आर्थिक हानि से बचाना है तो चुनाव को एक राष्ट्र एक समय पर करने पर ध्यान देना चाहिए ।

गणेशपुर नगर पंचायत के समस्त सभासद और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे रहे ।