Thursday, November 6, 2025
अन्य

काष्ठकला कारीगरों व हस्तशिल्पियों में 50  को उन्नत औजार टूल का वितरण

बलरामपुर।(मार्तण्ड प्रभात )। हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के तहत बलरामपुर जिले के पचपेड़वा विकास खंड के गाँव इमिलिया कोडर में जंगलों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के काष्ठकला कारीगरों व हस्तशिल्पियों में 50  को उन्नत औजार टूल का वितरण किया गया।
हस्तशिल्प सेवा केंद्र, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार वाराणसी के मुख्य तकनीकी अधिकारी धंजीत कुमार ने हस्तशिल्पियों से कहा कि कारीगर कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके और उत्पादों की गुणवत्ता व बाजार तक पहुंच बढ़े। उन्होंने ने उपकरणों के सही उपयोग और प्रशिक्षण की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य हस्तशिल्पियों को उन्नत औजार देकर उत्पादकता बढ़ाना, समान गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन में सहायता करना है. उन्होंने हस्तशिल्पियों से स्वयं सहायता समूह गठित कर काम करने की बात कही. कहा कि इससे उन्हें कच्चा माल के क्रय, उत्पादन और विपणन करने में सहायता प्राप्त होगी।
युवा विकास समिति के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक प्रशान्त द्विवेदी नें कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कारीगरों के लिए के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वोकल फार लोकल एवं उपस्थित महिला हस्तशिल्पियों को पहली पंक्ति में आकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया,आदिवासी  महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया।
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें हस्तशिल्पियों को बढ़ चढ़ कर राज्य व केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने हस्तशिल्पियों को प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए विशेष प्रोत्साहित किया। कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम हस्तशिल्पियों के कौशलता को निखारने और उनकी उत्पादकता और आमदनी को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रेमलाल यादव ने केंद्र सरकार की मॉडल प्रोड्यूसर क्लस्टर, शिल्पी पहचान पत्र, गांधी शिल्प बाजार, प्रदर्शनी, स्वयं सहायता समूह, इंडिया हैंडमेड पोर्टल, मुद्रा लोन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर बब्बन, भारत प्रसाद, कोइरामा, भोंसराम, रमेश कुमार, अमरीका, निब्बर, अमिताभ, मीना, दुलारपति, महेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।