Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

विद्यालय में हुआ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड का वितरण

बस्ती(हर्रैया)।  जनपद के हर्रैया तहसील स्थित डूहवा मिश्रा स्थित श्रीनिवास श्री भगवान इंटर कॉलेज वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का हुआ आयोजन जिसमें विद्यालय संरक्षक शीतला प्रसाद मिश्र ने बताया कि हमारे स्कूल के सभी बच्चों को प्रोजेक्टर ,स्मार्ट बोर्ड और प्रशिक्षित टीचरों द्वारा ही पढ़ाया जाता है साथ ही हर महीने मासिक मीटिंग लेकर बच्चों के अभिभावक के मन की बात बात जाना जाता है ।

विद्यालय में हुआ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड का वितरण विद्यालय के संरक्षक श्री शीतला प्रसाद मिश्र जी द्वारा शील्ड, मेडल व सर्टिफिकेट देकर किया गया।

प्रथम रैंक होल्डर्स में कृष्णा,अभयदीप,अभय यादव, पूजा वर्मा,पायल,अर्पिता, सेकंड रैंक होल्डर्स में आदित्य ,सुंदरम,शैलेश कृष्ण व तृतीय रैंक होल्डर्स में अनुराग जायसवाल, आन्या पाण्डेय,छाया आदि को मेडल,शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के संरक्षक महोदय ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर सम्मानित अभिभावकगण व शिक्षक एन एन पाण्डेय, विष्णु भगवान श्रीवास्तव, सूरज शर्मा, गजेंद्र पाण्डेय, गिरजेश, सुयश व शिक्षिका कात्यायनी उपाध्याय, तृप्ति मिश्रा,सरिता शर्मा किरन शर्मा आदि मौजूद रहे।

पुरस्कार प्राप्त कर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने बच्चों को शुभेच्छा दी ।

×